
फिल्मी दुनिया की खूबसूरत अभिनेत्री कंगना रनौत कई दिनों से सोशल मीडिया पर छायी हुई है। आपको बता दें कि कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कंगना रनौत लगातार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना नेता संजय राउत पर हमला कर रही हैं। वहीं पार्टी की ओर से भी बयानबाजी जारी है। अब अभिनेत्री ने उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा है।
कंगना ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ऐसे लोगों के साथ घूमते फिरते हैं, जो सुशांत केस के हत्यारे हैं, मूवी माफिया हैं। कंगना यही नहीं रुकीं, चुनौती देते हुए वो कहती हैं कि देखते हैं कौन किसको फिक्स करता है।
रनौत ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की मूल समस्या ये है कि मैंने आखिर क्यों मूवी माफिया, सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों और उनके ड्रक रैकेट का खुलासा किया, उनका बेटा आदित्य ठाकरे उन्हीं लोगों के साथ घूमता फिरता था। यह मेरा बहुत बड़ा अपराध है। अब वो मुझे फिक्स करना चाहते हैं। ओके आप कोशिश कीजिए। देखते हैं कि कौन किसको फिक्स करता है।
इससे पहले मुंबई से चंडीगढ़ पहुंचते ही कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा कि चंडीगढ़ में उतरते ही मेरी सिक्योरिटी नाम मात्र रह गई है। लोग खुशी से बधाई दे रहे हैं, लगता है इस बार मैं बच गई। एक दिन था जब मुंबई में मां के आंचल की शीतलता महसूस होती थी आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए, शिवसेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला।
बीते दिनों कंगना ने मुंबई की तुलना 'पाक अधिकृत कश्मीर' से की थी। वहीं संजय राउत भी कंगना पर हमलावर दिखे। इसके बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कंगना के दफ्तर का कुछ हिस्सा अवैध बताते हुए गिरा दिया था। अभिनेत्री ने अपने ऑफिस की तस्वीर पोस्ट करते हुए बीएमसी कर्मचारियों की तुलना 'बाबर' से की थी।

0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.