नोरा फतेही को टेरेंस लेविस ने उनकी भाषा में किया प्रपोज


बॉलीवुड की मशहूर डांसिंग क्वीन नोरा फतेही इन दिनों डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर को जज कर रही हैं। अकसर सेट से नोरा के डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

https://www.youtube.com/watch?v=FZLImfvYM1c

इस वीडियो को टेरेंस लेविस नोरा को उनकी भाषा में प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में टेरेंस लेविस नोरा फतेही की मॉम को मोरोक्को भाषा में मैसेज देते हुए कह रहे हैं कि आंटी आपकी बेटी बहुत ही खूबसूरत है। माशाअल्लाह और उसकी आंखे काफी खूबसूरत हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ