सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में ब्राह्मण अवनीश चंद्र द्विवेदी के साथ हुए कृत्कृव्य घटना को लेकर सिद्धार्थनगर जिले के बंसी(Bansi) कस्बे में ब्राह्मण छात्र सभा द्वारा सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए। विरोध में योगी-मोदी शर्म करो-शर्म करो और योगी-मोदी डूब मरो-डूब मरो के नारे लगाकर लगाए जा रहें है।
वहीं, ब्राह्मणों के सम्मान में ब्राह्मण छात्र सभा ने यह भी कहा कि अभी तो ये अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है के नारों से साथ रामजानकी से भारी संख्या में प्रदर्शन करते हुए माधव बाबु चौक से होते रोडवेज चौराहा से तहसील में राज्यपाल के नाम, एसडीएम जग प्रवेश को ज्ञापन सौंपा गया।
ब्राह्मण छात्र सभा के लोगों का कहना यह भी है कि अगर ब्राह्मणों का शोषण बन्द नही हुआ तो आगे भी अपने हक़ की लड़ाई उग्र आंदोलन के साथ लड़ेगी। ब्राह्मण छात्र सभा के पूर्वांचल प्रभारी शिशिर शुक्ला, जिला संयोजक विकास मिश्रा, जिला सचिव विजय दुबे, संरक्षक शिव कुमार मिश्रा, अतुल त्रिपाठी, प्रिंस उपाध्याय, मोनू पांडेय, सूरज दुबे, सबलू द्विवेदी, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, भीम शुक्ला, अश्वनी मिश्रा, नगर अध्यक्ष धर्मवीर पाठक आकाश मिश्रा ऋषि त्रिपाठी आदि सभी ब्राह्मण बंधू उपस्थित हुए।



0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.