हाथरस कांड : विपक्ष पर सीएम योगी ने कसा तंज


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हाथरस मामले पर विपक्षियों पर हमला बोल। उन्होंने ट्वीट किया, "जिन्हें विकास अच्छा नहीं लग रहा है, वह जातीय और सांप्रदायिक दंगा भड़काना चाहते हैं। इन दंगों की आड़ में उन्हें राजनीतिक रोटियां सेंकने का अवसर मिलेगा, इसलिए वे नित नए षड्यंत्र करते हैं, इन षड्यंत्रों के प्रति पूरी तरह आगाह होते हुए हमें विकास की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाना है।"

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "संवाद के माध्यम से बड़ी से बड़ी समस्याओं का समाधान सम्भव है। 'नए उत्तर प्रदेश' में संवाद ही समस्त समस्याओं के समाधान का माध्यम है। पुलिस विभाग को माताओं एवं बहनों से संबंधित विषयों तथा अनुसूचित जाति व जनजाति से जुड़े मुद्दों में अति संवेदनशीलता और सक्रियता रखने की आवश्यकता है।''


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ