Morning News : आज और की कुछ खास खबरें मात्र पांच मिनट में

एमएसपी, सरकारी खरीद खाद्य सुरक्षा का अहम हिस्सा, जारी रखने को लेकर प्रतिबद्ध है सरकार : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किए गए कृषि सुधारों को देश में कृषि क्षेत्र के विस्तार और किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में ‘‘महत्वपूर्ण’’ करार दिया और स्पष्ट किया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य और सरकारी खरीद देश की खाद्य सुरक्षा का अहम हिस्सा हैं और इसका जारी रहना आवश्यक है तथा सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है।

महबूबा मुफ्ती के पुश्तैनी घर के आसपास अब सियासत पर कोई बात नहीं :

बिजबिहेड़ा में रहने वाले साबिर के लिए कैद से महबूबा मुफ्ती के बाहर आने की कोई अहमियत नहीं है। वो उसी गली में रहते हैं, जो महबूबा मुफ्ती के पुश्तैनी घर के आखिरी छोर पर है। आमतौर पर जिन गलियों में मुफ्ती मोहम्मद सईद और उनकी इस बेटी की तारीफें बतियाई जाती थीं, वहां इन दिनों कोई सियासत पर बात तक नहीं कर रहा। कारोबारी हो या सरकारी मुलाजिम, सब अपने काम में लगे हैं।

पीएम मोदी 23 अक्टूबर से बिहार में प्रचार शुरू करेंगे 

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में 12 रैलियां करेंगे। ये रैलियां वर्चुअल नहीं होंगी, बल्कि पीएम खुद वहां जाएंगे। शुरुआत 23 अक्टूबर को सासाराम से होगी। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहेंगे। मोदी की 12 रैलियों के जरिए भाजपा की नजर 110 सीटों पर है। प्रचार का अंतिम दौर 3 नवंबर को समाप्त होगा।

पंजाब में शौर्य चक्र से सम्मानित एक्टिविस्ट की हत्या

पंजाब के तरनतारन में शौर्य चक्र से सम्मानित एक्टिविस्ट बलविंदर सिंह की हत्या कर दी गई। बलविंदर सिंह ने पंजाब में खालिस्तानी आतंकवाद के दौर में बहादुरी से आतंकियों का मुकाबला किया था। उन पर 42 बार आतंकियों ने हमला किया था। इसके चलते उन्हें परिवार समेत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। शौर्य चक्र शांति काल में दिया जाने वाला सर्वोच्च वीरता पदक है।

श्रीकृष्ण विराजमान की याचिका मंजूर, सुनवाई 18 नवंबर को

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर श्रीकृष्ण विराजमान की याचिका शुक्रवार को कोर्ट ने मंजूर कर ली। 12 अक्टूबर को केस दायर किया गया था। इसमें शाही मस्जिद की जमीन समेत 13.37 एकड़ इलाके पर मालिकाना हक मांगा गया है। वक्फ बोर्ड, शाही मस्जिद ईदगाह ट्रस्ट, श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट, श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान को नोटिस जारी हुआ। अगली सुनवाई 18 नवंबर को होगी।

सर्दियों में प्रदूषण से कोविड-19 का प्रभाव और बुरा हो सकता है : विशेषज्ञ

बीते कुछ महीनों के दौरान नीला आसमान देखने और साफ हवा में सांस लेने वाले दिल्ली-एनसीआर के लोगों को एक बार फिर धुएं से भरा और धुंधला आसमान परेशान कर रहा है। विशेषज्ञों ने भी लोगों को सर्दी के मौसम के लिये तैयार रहने को कहा है जब ज्यादा प्रदूषण स्तर की वजह से कोविड-19 का प्रभाव और गंभीर हो सकता है।

फ्रांस से 3-4 राफेल जेट नवंबर के पहले हफ्ते में भारत आएंगे 

भारत को 3-4 नए राफेल विमान नवंबर के पहले हफ्ते में मिल जाएंगे। फ्रांस से फाइटर जेट राफेल की डील के तहत यह दूसरी डिलीवरी होगी। इसके बाद राफेल की संख्या 8-9 हो जाएगी। 5 राफेल विमानों का पहला बैच 29 जुलाई को भारत पहुंचा था, फिर 10 सितंबर को इन्हें एयरफोर्स में शामिल किया गया था। पहले बैच में आए फाइटर जेट्स लद्दाख में तैनात किए गए हैं।

बाराबंकी में लड़की से गैंगरेप, यहां भी हाथरस जैसे आरोप

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 15 साल की लड़की से गैंगरेप के बाद मौत के मामले में भी पुलिस पर हाथरस की घटना जैसे आरोप लगे हैं। पीड़ित के पिता का कहना, "पुलिस ने बेटी का शव जबरन जला दिया, जबकि हिंदू धर्म में नाबालिग को दफनाया जाता है। इस मामले की CBI जांच होनी चाहिए।"

मध्य प्रदेश में बॉलीवुड एक्ट्रेस के फोटो लगाकर फर्जी मनरेगा जॉबकार्ड बना डाले

मध्य प्रदेश के खरगोन में झिरन्या जनपद पिपरखेड़ा नाका पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक ने मनरेगा जॉबकार्ड पर बॉलीवुड एक्ट्रेस के फोटो चिपका दिए। हद तो तब हो गई, जब इन्होंने दीपिका पादुकोण की फोटो पुरुष हितग्राही के कार्ड में लगा दी। अधिकारियों के सामने करीब एक दर्जन कार्ड ऐसे आए हैं, जिनमें ऐसे फोटो लगाकर लाखों रुपए निकाले गए।

बिहार चुनाव: भाजपा ने कहा, लोजपा है ‘वोट कटवा’, दूर-दूर तक हमारा कोई रिश्ता नहीं

भाजपा ने बिहार में सत्तारूढ़ राजग से नाता तोड़कर अलग चुनाव लड़ने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के विरूद्ध शुक्रवार को आक्रामक मुद्रा अपनाते हुए उसे न सिर्फ ‘‘वोट कटवा’’ करार दिया बल्कि यह भी स्पष्ट किया कि राज्य विधानसभा चुनाव में भगवा पार्टी की कोई ‘‘बी, सी या डी टीम’’ नहीं है।

पढ़े कुछ खास खबरें- 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ