डीरेका में कोविड-19 से बचाव हेतु जागरुकता अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एवं रेलमंत्री पीयूष गोयल के निर्देश के अनुपाल में आयोजित जन आन्दोनलन के क्रम में बनारस रेल इंजन कारखाना में स्कायउट एवं गाइड द्वारा आज दिनांक 31 अक्टूबर को अधिकारियों व कर्मचारियों के मघ्यब अपने कार्य क्षेत्र में सोशल डिस्टेटन्सिंलग का पालन करा कर कोविड-19 के सुझावों के प्रति जागरुक किया गया। इस अभियान का उद्देश्य डीरेका कर्मियों एवं अधिकारियों को कोविड-19 की रोकथाम हेतु उचित व्यवहार जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का अनुपालन करना तथा हाथ की स्वच्छरता का ख्याल रखना के लिए प्रेरित करना है। इस अभियान का नारा है “जब तक दवाई नही तब तक ढिलाइ नहीं”।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ