रविवार से गुर्जर आंदोलन स्थगित, पांच फीसदी गुर्जर आरक्षण देने के लिए राजस्थान सरकार राजी

 


जयपुर। राजस्थान में कल रविवार से शुरू होने वाला गुर्जर आंदोलन स्थगित हो गया है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार और गुर्जर नेताओं के बीच शनिवार को जयपुर में चली छह घंटे की बातचीत में सहमति बन गई है और गुर्जर नेताओं की जो मांग थी, उसमें से ज्यादातर मांगें सरकार ने मानने का भरोसा दिया है। आपको बता दें कि राजस्थान सरकार पांच फीसदी गुर्जर आरक्षण देने को राजी हो गई है।

हालांकि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा है कि जिन गुर्जर नेताओं से सरकार ने वार्ता की है, रविवार को वह सुबह आंदोलन स्थल पीलू पर आकर सरकार से हुई वार्ता के बारे में बातचीत करेंगे और फिर समाज जो फैसला लेगा। उसके साथ हम लोग हैं। हमारी सरकार से कुछ मांगें हैं जिसके लिए हम आंदोलन कर रहे थे और अगर सरकार मांगें मान लेती है तो हम आंदोलन वापस ले लेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ