सेंसेक्स में सबसे अधिक 10% की तेजी महिंद्रा एंड महिंद्रा रही, शेयर बाजार सूचकांक किसे कहते है? सेंसेक्स और निफ्टी किसे कहते है? आइए जाने


मुंबई(भाषा)। वैश्विक संकेतों के बीच ICICI Bank, HDFC Bank  और एमएंडएम(M&M) जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 7 फरवरी 2021 यानी सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 600 अंक से अधिक चढ़कर सर्वकालिक उच्च स्तर ऊंचाई पर पहुंच गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 668.36 अंक या 1.32 प्रतिशत बढ़कर 51.199.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 192.55 अंक या 1.29 प्रतिशत बढ़कर 15,116.80 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

आपको बता दें कि सेंसेक्स में सबसे अधिक 10% की तेजी महिंद्रा एंड महिंद्रा रही। इसके अलावा एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एसबीआई(Axis Bank, ICICI Bank, IndusInd Bank, SBI) और बजाज फाइनेंस(Bajaj Finance) बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। वहीं एनटीपीसी और बजाज ऑटो लाल निशान में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 117.34 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 50,731.63 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 28.60 अंक या 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,924.25 बंद हुआ।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने सकल आधार पर 1,461.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।  इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत बढ़कर 59.89 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार सूचकांक(Stock market index)

आपको बता दें कि शेयर सूचकांक या शेयर बाजार सूचकांक (Stock index/stock market index) शेयर बाजार के एक अनुभाग का माप है। इसकी गणना चयनित शेयरों की कीमतों से की जाती है। यह निवेशकों और वित्तीय प्रबंधकों द्वारा बाजार का वर्णन करने के लिए और विशिष्ट निवेशों पर रिटर्न की तुलना करने के लिए उपयोग किया जाने वाला उपकरण है।

एक सूचकांक के दो प्राथमिक मानदंड यह हैं कि-

  1. यह निवेश योग्य और पारदर्शी हो।
  2. इसके निर्माण की विधि स्पष्ट होनी चाहिए।

कई म्यूचुअल फंड और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड(ETF) सफलता की बदलती डिग्री के साथ एक इंडेक्सको "ट्रैक" करने का प्रयास करते हैं। इंडेक्स फंड के प्रदर्शन और इंडेक्स के बीच अंतर को ट्रैकिंग त्रुटि(Tracking Error) कहा जाता है।

सेंसेक्स क्या होता है? (What is sensex?)

सेंसेक्स मुंबई(Sensex Mumbai) स्थित शेयर बाज़ार S&P BSE(Bombay Stock Exchange) का सूचकांक है। जबकि SensEx – Sensitive IndEx से मिलकर बना है। संवेदनशील सूचकांक(Sensitive Index) कहते हैं। सेंसेक्स, मुंबई शेयर बाजार में रजिस्टर्ड और मार्केट कैप के हिसाब सबसे बड़ी 30 कंपनियों को ही इंडेक्स करता है। सेंसेक्स के घटने बढ़ने से ये पता चलता है की देश की बड़ी कंपनियों को ला profit हो रहा है या loss हो रहा है।

सेंसेक्स की शुरुआत कब की गई थी? (When was SENSEX launched?)

सेंसेक्स की शुरुआत 1 जनवरी, 1986 से हुई थी। इसमें जो तीस कंपनियां शामिल होती है, वो बदलते रहती है, इन तीस कंपनियों को चुनने के लिए एक कमेटी बनाई गयी है। 30 companies को index करने के कारण इसे BSE 30 के नाम से भी जानते है।

निफ्टी क्या होता हैशुरुआत कब की गई थी? (What is Nifty? When was Nifty launched?)

निफ्टी(Nifty) दिल्ली स्थित शेयर बाज़ार NSE(National Stock Exchange) का सूचकांक है। निफ्टी में 50 कंपनियां शामिल होती है। इसकी शुरुआत नवंबर 1994 को हुई थी।  



निफ्टी(Nifty) शब्द नेशनल(National) और फिफ्टी(Fifty) से मिलकर बना है। यहां Fifty नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शामिल 50 कंपनियों के लिए है। ये पचासों कंपनिया देश के 12 अलग-अलग सेक्टर से चुनी जाती है, निफ्टी के घटने-बढ़ने से सेंसेक्स के तरह ही बाजार के रुख का पता चलता है। निफ्टी को Nifty 50 के नाम से भी जानते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ