मिशन योगी अगेन सीएम 2022 के जिला संगठन सिद्धार्थनगर के तत्वाधान में जिला सम्मेलन का कार्यक्रम


सिद्धार्थनगर। तारीख 28 मार्च, 2021 दिन रविवार को जनपद के डुमरियागंज विधानसभा में ललिता इण्टर कालेज चौखड़ा के प्रांगण में आयोजित हुआ। मिशन के संयोजक पूज्य स्वामी ओम प्रकाश प्रदेश विस्तारक हिंदुत्ववादी राष्ट्रभक्त बाबा बुद्धीश मणि त्रिपाठी बुध नाथ तथा डुमरियागंज विधानसभा के भगवा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह तथा डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के विकास पुरुष सांसद जगदंबिका पाल भनवापुर ब्लॉक के प्रतिनिधि लव कुश ओझा की गरिमामयी उपस्थिति के साथ-साथ संगठन के जिलाध्यक्ष शिवकुमार वर्मा, वरिष्ट उपाध्यक्ष जगन्नाथ सिंह, महामंत्री प्रमोद कन्नौजिया, उपाध्यक्ष सूर्यमणि पाण्डेय, उपाध्यक्ष विनय सोनी, इंद्रसेन, बब्बू विश्वकर्मा, सन्नी सोनी तथा हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री एवं जिला पंचायत क्षेत्र संख्या वार्ड 16 के प्रत्याशी संजय मिश्रा।

इसके अलावा जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड 13 से बलराम मिश्रा, हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक इटवा अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, भनवापुर ब्लॉक के प्रभारी हिंदू युवा वाहिनी अशोक पांडे, राकेश गौतम, जोगिंद्र यादव, धर्मराज यादव, राम रूप मौर्य, राधेश्याम चौधरी, अनिल मिश्रा लगातार मेरे साथ में कदम से कदम मिलाकर चलने वाले, सुनील बाबा, लाल, शुक्ला, राहुल मिश्रा पदाधिकारीगणों सहित सैकड़ों राष्ट्रवादी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। तमाम हिंदूवादी संगठनों में कार्य कर चुके बांसी से ओम प्रकाश मोदनवाल ने आज मिशन योगी अगेन सीएम 2022 की सदस्यता ग्रहण की। जिन्हें प्रदेश संयोजक स्वामी ओम प्रकाश द्वारा संगठन का गोरक्ष प्रांत के महामंत्री पद का दायित्व दिया गया। 


मिशन के उद्देश्य को सभी लोगों नें पूरा करने का संकल्प लिया और मिशन योगी अगेन सीएम 2022 संगठन का संकल्प लेते हुए दर्जनों लोगों ने सपा छोड़ मिशन योगी अगेन सीएम 2022 संगठन की सदस्यता ग्रहण की सपा छोड़कर आए। मिशन योगी अगेन पीएम 2022 संगठन की सदस्यता लेने वाले सभी लोगों के प्रति प्रदेश संयोजक विधायक डुमरियागंज सांसद डुमरियागंज एवं ब्लॉक प्रतिनिधि भनवापुर ने आभार व्यक्त किया एवं बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सम्मेलन में आए सभी लोगों ने एक सुर में संकल्प लेते हुए कहा कि आने वाले 2022 के चुनाव में पुन: परम पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज को सीएम उत्तर प्रदेश बनाया जाएगा और जिला पंचायत चुनाव लड़ रहे अपने लोगों को जीताने का भी संकल्प संगठन के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं हिंदूवादी संगठनों सहयोगीयों ने लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवकुमार वर्मा ने कहा कि सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के आप सभी को बहुत- बहुत आभार व्यक्त करता हूं।


 मिशन योगी अगेन सीएम उप्र 2022 एवं संचालन हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री जिला पंचायत क्षेत्र 16 के प्रत्याशी  संजय मिश्रा ने किया और एक दूसरे सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल लगाकर के होली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दिए। प्रदेश के सभी वासियों एवं इटवा विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित हिंदू जनता को होली की बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं के साथ आप सभी लोगों को साधुवाद देता हूं। आपका सेवक मिशन योगी अगेन सीएम 2022 प्रदेश विस्तारक भावी प्रत्याशी हिंदुत्ववादी राष्ट्रभक्त बाबा बुद्धीश मणि त्रिपाठी बुध नाथ योगी मिशन 2022 विधानसभा क्षेत्र 305, इटवा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ