BARABANKI NEWS : छोटा हाथी पलटने से कई लोग हुए घायल


भक्तिमान पांडेय

उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी के रामसनेहीघाट में छोटा हाथी पलटने से कई लोग घायल हुए। घायलों को उपचार के लिए रामसनेहीघाट के नजदीकी अस्पताल में भेजा गया। यह मामला असंद्रा थाना क्षेत्र के देवीगंज का है जहां कोटवा धाम से दर्शन कर वापस लौट रही छोटा हाथी पिकप देवीगंज शनि सिंह पिट्रोल पंप के पास अचानक किसी कारण से पिकप पलट गई।

वहां पर मौजूद लोगों ने तुरंत 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस गिरजा शंकर मिश्रा ने गाड़ी को सीधी कराकर साइड में लगवा कर थाना प्रभारी असंद्रा को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को उपचार लिए बनीकोडर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। आपको बता दें कि थाना प्रभारी असंद्रा से बात करने पर बताया की अचानक गाड़ी पलटी है।  आठ लोग दर्शन करके वापस लौट रहे थे। यह गाड़ी जबरपुरवा मजरे हकामी निवासी शिव चरन पुत्र सत्यनाम की थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ