विशेष संवाददाता सूरज सिंह
बाराबंकी जनपद अंतर्गत पंचायत चुनाव के मद्देनजर बाराबंकी पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के दिशा निर्देश पर बुधवार को टिकैतनगर कोतवाली अन्तर्गत सुखीपुर चौकी में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें लोगों से शांतिपूर्वक त्योहार व चुनाव संपन्न कराने में सहयोग की अपील की गई। चौकी परिसर में आयोजित बैठक में चौकी प्रभारी धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने कहा कि पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न हो सके इसमें सभी के सहयोग की जरूरत है अगर कहीं भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
आने वाले त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं आयोजित बैठक में होली एवं पंचायत चुनाव का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। इस अवसर पर सुखीपुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र नाथ मिश्रा स्टाप समेत ग्राम प्रधान बब्बन द्विवेदी, सुरेश गुप्ता व क्षेत्र के गणमान्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.