होली वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण भारतीय और नेपाली लोगों का त्यौहार है। होली आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है। जिसमें लोग एक दूसरे के घर जाकर होली खेलते है। यह पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। होली रंगों का तथा हँसी-खुशी का त्योहार है...
लखनऊ। होली की पूर्व संध्या पर बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन, उपाध्यक्ष बैडमिन्टन एसोसिएशन आफ इण्डिया, चेयरमैन बैडमिन्टन एसोसिएशन उप्र एवं भारतीय ओलम्पिक एसोसिएशन यूथ कमीशन(IEO) के चेयरमैन विराज सागर दास ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की है। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि होली का यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
इस अवसर पर हम सभी को नई ऊर्जा और उमंग के साथ देश और समाज के विकास और उन्नति के लिए जुटने का संकल्प लेना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इस कोरोना काल में प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सजगता एवं सहजता के साथ होली का त्योहार मनायें।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.