कोविड हेल्प डेस्क लगा कर किया गया सम्मान


भक्तिमान पांडेय 

बाराबंकी। शुक्रवार को शहर के रफी अहमद किदवई, जिला चिकित्सालय में भाजपा पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के चैयरमैन द्वारा कोविड हेल्प डेस्क लगाई गई। कोविड हेल्प डेस्क लगा कर 45 साल से ऊपर सभी नागरिकों को वैक्सीन लगवाने हेतु आग्रह किया गया साथ ही वैक्सीन लगवाने वाले नागरिको को पुष्प व अंगवस्त्र भेट कर प्रोतसाहित किया। इसके उपरांत जिला चिकित्सालय में वैक्सीन लगा रहे सभी कोरोना वारियर्स जिसमे डॉक्टर, सहायक और कर्मचारियों का सम्मान किया गया।


आगे राकेश पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि वैक्सीन की पहली डोज शरीर में लॉन्चपैड के रूप में कार्य करती है और इम्यून रिस्पॉन्स को गति देती है जबकि दूसरी डोज इम्यून रिस्पॉन्स को वायरस के खिलाफ मजबूत बनाती है।


वैक्सीन की पहली डोज इम्यूनोलॉजिकल रिस्पॉन्स बनाती है जिससे तीन से चार हफ्तों के बीच में बॉडी में न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी बनने लगती है। इस लिए हम सभी को वैक्सीन की दोनों डोज़ लेना अनिवार्य है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. राजीव, डॉ. अमित वर्मा, डॉ राजेन्द्र, राहुल, बिंद्रा प्रसाद आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ