Laxmipur/ Maharajganj : प्रेरणा ज्ञानोत्सव के माध्यम से होगा शिक्षा का विकास

Laxmipur / Maharajganj PHOTO

  • कार्यक्रम में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम


ब्लाक संसाधन केंद्र लक्ष्मीपुर में शनिवार को प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ  बतौर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पणकर एवं दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के नौनिहालों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शंमा बांध दिया।

अपने सम्बोधन में बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग ने पठन-पाठन को सुदृढ़ व  शिक्षा को हाईटेक बनाते हुए शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते हुए सार्थक रूप देना उनका दायित्व है। सरकार ने मिशन कायाकल्प के द्वारा विद्यालयों का भौतिक परिवेश सुव्यवस्थित किया है, मोहल्ला पाठशाला, लिंग संवेदीकरण, ई- पाठशाला, दीक्षा एप, स्मार्ट क्लास, शारदा एवं समर्थ एप आदि चलाकर कोविड काल में भी विभाग ने उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। 

छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में समन्वय स्थापित कर बेसिक शिक्षा में बेहतर परिणाम लाए जा सकते है उसके लिए एसएमसी को काफी सक्रिय भूमिका निभानी होगी। खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर हेमवन्त कुमार ने बताया कि प्रेरणा ज्ञानोत्सव सौ दिनों का कार्यक्रम है जिसमें कोरोना काल मे बच्चो के लर्निग गैप को पूरा करना है। यह कार्यक्रम हर विद्यालय में होना है।
जिसके लिये शिक्षकों को पूरे मनोयोग से लगना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने मिशन कायाकल्प के द्वारा विद्यालयों का भौतिक परिवेश सुव्यवस्थित किया है, मोहल्ला पाठशाला,लिंग संवेदीकरण,ई पाठशाला,दीक्षा एप, स्मार्ट क्लास, शारदा एवं समर्थ एप आदि चलाकर कोविड काल में भी विभाग ने उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।
इस दौरान कार्यक्रम में सहायक वित्त लेखा अधिकारी कामेश्वर सिंह, विजय प्रकाश द्विवेदी, धनप्रकाश त्रिपाठी, डॉ प्रभुनाथ गुप्त, विकास नरायन मिश्र, दिनेश यादव, मोहम्मद जावेद खान, विचित्र नरायन त्रिपाठी, अख्तर खान, यशोदा भारती, डाॅ शर्मिष्ठा सिंह, रामसेवक यादव,  सुनील चन्द शुक्ला, सुदामा चौहान, सुनील प्रजापति, आदित्य नारायण सिंह, तहेंद सिंह, नागेंद सिंह, दुर्गेश श्रीवास्तव, महावीर, चन्द्र प्रकाश, ध्रुवनारायण सहित शिक्षक, अभिभावक, छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ