बाराबंकी । उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के आज चार साल पूरे हुए और को भाजपा ने उत्सव की तरह मनाते हुए अपनी उपलब्धियां गिनाई। इस कार्यक्रम महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास, गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार देने तथा बच्चों के अन्नप्रासन का कार्यक्रम रखा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिले के प्रदेश सरकार वन एवं जन्तु मन्त्री दारा सिंह चौहान ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने पिछले चार सालों में हर क्षेत्र में बेहतर काम किया है।
बाराबंकी मुख्यालय पर राजकीय इण्टर कालेज के मैदान पर बने आडिटोरियम में आज भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा ने इस अवसर को एक उत्सव की तरह मनाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिले के प्रभारी मन्त्री दारा सिंह चौहान ने छोटे बच्चों का अन्नप्रासन कराया , गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार और महिलाओं को प्रधानमन्त्री शहरी आवास दिए। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि चार वर्षों में योगी आदित्यनाथ सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है।
मुख्य अतिथि दारा सिंह चौहान ने कहा कि चार साल में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने हर क्षेत्र में बेहतर काम किया वह चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो, स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो या फिर किसानो को लेकर हो सरकार ने सभी क्षेत्रों में काफी बेहतर काम किया है। प्रधानमंत्री का सपना है कि 2022 तक सब के सिर पर पक्की छत हो और इसी दिशा में मुख्यमन्त्री द्वारा काम किया जा रहा है। उज्ज्वला गैस के सम्बन्ध में मंत्री जी ने कहा कि अभी गैस मंहगी जरूर है मगर गैस हो या तेल हो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें मंहगी, सस्ती होती रहती है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.