जैदपुर पुलिस ने 300 ग्राम मार्फीन एवं मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार


ईस्ट न्यूज ब्यूरो 

जैदपुर, बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पांडे के निर्देशन क्षेत्राधिकारी सदर राम सूरत सोनकर के पर्यवेक्षण में थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा रविवार को मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर एक अभियुक्त को ग्राम टिकरा उस्मान थाना जयपुर से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के पास 300 ग्राम मार्फीन एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना जैदपुर पर मु0अ0स0 146/ 2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त ओसामा ने पूछताछ में बताया कि इस कार्य में मेरे परिजन व रिश्तेदार भी सम्मिलित हैं। मेरे बहनोई बाहर से क्रूड माल लेकर आते है। क्रूड माल को मेरे भाइयों द्वारा केमिकल के माध्यम से रिफाइन करके फाइनल मार्फिन बनाया जाता है।

इसके बाद मार्फिन की सप्लाई मेरे द्वारा लखनऊ, अयोध्या, गोंडा और पश्चिम के जनपदों में किया जाता है। शातिर मार्फिन तस्कर मोहम्मद तैयब जो पूर्व में 53 किलोग्राम मार्फिन में जेल गया था जिसका अभियुक्त ओसामा ड्राइवर था और तभी से यह मार्फिन तस्करी में लिप्त है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ