प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उधौली पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का हुआ कोविड-19 टीकाकरण


सूरज सिंह, विशेष संवाददाता

बाराबंकी। देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए देश में वृहद स्तर पर लोगों का कोविड-19 का टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शासन के निर्देशनुसार 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण उधौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आरम्भ किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने आकर कोविड-19 की प्रथम डोज ली। 


चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमन पांडेय ने लोगों से अपील की कि कोविड-19 वैक्सीन लगवाने से कोई समस्या नहीं होती ये आप सब की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा करता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा गांव से आए चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा हमारा लक्ष्य है कि हम शीघ्र से शीघ्र हर एक व्यक्ति जो 45 वर्ष से अधिक का है उसको कोविड-19 का डोज दिया जाए टीका लगने से किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है, अफवाहों पर ध्यान ना दें।

इस मौके पर एनएम मिथिलेश कुमारी, निशी पाल, फार्मासिस्ट आरपी सिंह, प्रदीप वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी दिग्विजय सिंह, साक्षी चौधरी, बीपीएम अखिलेश पटेल, विजय वर्मा, सुनील बाल्मीकि व मो0 सलमान आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ