Awareness Campaign : स्वयंसेवकों ने कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को किया जागरूक


  • पोस्टर, नुक्कड़ नाटक , दीवार लेखन  माध्यम  से जागरूक
  • लोगों को टीका लगवाने में स्वयंसेवक कर रहे मदद

ईस्ट न्यूज ब्यूरो 

छतरपुर। शासकीय महाराजा महाविद्यालय की इकाई के एनएसएस वॉलिंटियर द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बी.एल कुम्हार के नेतृत्व में कॉलेज के विद्यार्थियों व स्वय सेवकों को कोविड वैक्सीन के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की जा रही हैं। स्वयं सेवकों ने अपने गृह ग्राम के गली मोहल्लों में लोगों को कोविड-19 संक्रमण के कारण और बचाव की जानकारी दी। 

जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। कोई इसका उल्लंघन नहीं करे इसको लेकर कलेक्टर के आदेश पर रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत को शासकीय महाराजा महाविद्यालय की इकाई सेवा योजना इकाई के छात्रों ने लोगों को कोरोना गाइड लाइन पालन करने की समझाइश दी।

छात्रों ने दुकानदारों, ठेला वाले सहित आम लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क लगाने की समझाइश दी। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि हमारे एनएसएस के स्वयंसेवक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर टीका लगवाने आए लोगों की मदद करें और लोगों को समझाएं दी जा रही है। 

अपना नंबर आने पर  वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी सु श्री अपर्णा प्रजापति, गुरु ओम मनु एवं स्वयंसेवक नीलेश तिवारी, सोयल गोस्वामी, पलक वीश्वरी, अमन गुप्ता, कांक्षी चौरसिया, विजया नायक, हरिश्चंद्र अनुरागी, कंचन चौरसिया आदि रहे मौजूद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ