- लड़की के भाई ने जताया हत्या का आशंका पुलिस से की शिकायत
भक्तिमान पांडेय
बाराबंकी। गुजरात प्रांत में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत के मामले में मायके पक्ष ने गुरूवार असंद्रा पुलिस से शिकायत कर शव के पीएम कराने की मांग की है। मृतका के भाई का आरोप है कि पति ने उसकी बहन की हत्या कर नाटकीय ढंग से आत्महत्या का बता रहा है।
यह है मामला-
असंद्रा थाना क्षेत्र के सिद्धौर चौकी के तहत नगर पंचायत सिद्धौर के पूरेमक्का वार्ड निवासी रामसागर पुत्र पुनवासी ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि उसकी पुत्री रेनू (22) की शादी उसने क्षेत्र के इटिहनपुरवा गांव निवासी पुन्नू पुत्र राम शंकर के साथ लगभग 2 वर्ष पूर्व की थी। जिससे उसकी पुत्री पति के साथ गुजरात के अहमदाबाद में साथ रह रही थी। ऐसे में मंगलवार को पुत्री की मौत की सूचना फोन पर दी गई। लेकिन शव गांव पहुंचने पर पुत्री की मौत संदिग्ध लगने से असंद्रा पुलिस से पीएम कराने की मांग किया है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।
14 जनवरी को गई थी प्रदेश
वहीं मृतका के भाई संजय ने बताया कि मंगलवार को जीजा राम सागर के मालिक के द्वारा फोन पर बहन की मौत होने की सूचना मिली। इस मामले में मालिक के द्वारा मृतका के मायके पक्ष के परिजनों का फोटो की मांग की जा रही थी। लेकिन इंनकार करने और बहन के शव फोटो मांगी गई। संजय ने बताया कि परिजनों की फोटो ना देने पर बहन का अंतिम संस्कार अहमदाबाद में नहीं हो सका।
उसका कहना है कि बहन 14 जनवरी को इटिहनपुरवा मजरे धनौली खास गांव से गुजरात के लिए पति पुन्नू के साथ गई थी। उसका कहना है पति के द्वारा हत्या कर नाटकीय ढंग से आत्महत्या का रूप बताया जा रहा है। उसने बताया कि फोन पर मौत का कारण खेत में दवा डालने वाली कीटनाशक पीने से तो उसके साथियों व मालिक के द्वारा से ब्लड में कमी होने से मौत होना बताया। जिससे हत्या करने का अंदेशा होने से पुलिस शिकायत की है।



0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.