आपने खबरे बहुत पढ़ी होगी, लेकिन क्या आपने ऐसी खबर पढ़ी

 

मुस्लिम महिलाओं को अदालत से बाहर भी तलाक का अधिकार

केरल उच्च न्यायालय ने अपने करीब 50 साल पुराने फैसले को पलटते हुए अदालती प्रक्रिया से इतर तलाक देने के मुसलमान महिलाओं के अधिकार को बहाल कर दिया है। आपको बता दें कि एकल पीठ ने अपने फैसले में कहा था कि किसी भी परिस्थिति में कानूनी प्रक्रिया से इतर एक मुस्लिम निकाह समाप्त नहीं हो सकता है। पीठ ने फैसे में कहा कि मुसलमान महिलाओं की दुविधा, विशेष रूप से केरल राज्य में, समझी जा सकती है जो 'केसी मोईन बनाम नफीसा एवं अन्य' के मुकदमे में फैसले के बाद उन्हें हुई। वहीं, न्यायमूर्ति ए मोहम्मद मुश्ताक और सीएस डियास की खंड पीठ ने इस्लामी कानून के तहत निकाह को समाप्त करने के विभिन्न तरीकों और शरिया कानून के तहत महिलाओं को मिले तलाक के अधिकार पर विस्तृत टिप्पणी की।

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैन्य वापसी के प्रयासों पर रूस खुश

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैन्य वापसी के प्रयासों पर रूस ने कहा कि वह पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हो रहे घटनाक्रमों पर नजर रखे हुए है। रूस कहा कि भारत और चीन की ओर से अपने-अपने सैनिकों को पीछे हटाने के प्रयासों से वह उत्साहित है और वह दोनो देशों के बीच रचनात्मक वार्ता को प्रोत्साहन देगा।


माया की नई शैली में हमले की जगह दिख रहे 'सुझाव'

डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि देश में इस वर्ष फिर से कोविड-19 महामारी की रफ्तार बढ़ने के कारण लोगों के पलायन की स्थिति बन रही है। उन्होंने अपनी बता को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सभी स्तरों पर राजनीतिक सत्ता की 'मास्टर चाबी' अब अपने हाथ में लेनी होगी। आपको बता दें कि उनकी इस शैली से पता चलता है कि राजनीतिक दलों पर सीधा हमला बोलने की जगह उन्होंने 'सुझाव' देने को अधिक तव्वजो दी है।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ