सूरज सिंह, विशेष संवाददाता
बाराबंकी जनपद अंतर्गत रामसनेही घाट क्षेत्र के बीआरसी इंटर कॉलेज के पास व हाजीपुर में शनिवार को करीब आठ बीघे लहलहाती गेंहू की फसल में आग के हवाले हो गई।
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बढ़ती आग पर काबू पा लिया। आगजनी की यह घटना रामसनेही घाट क्षेत्र के रानीबाग बीआरसी पब्लिक स्कूल के पास व हाजीपुर की है।
बताया जाता है कि शनिवार को दोपहर के समय गेहूं के खेत में लगे ट्रांसफार्मर (विद्युत पोल) से आग लग गई, जब तक ग्रामीणों को इसकी जानकारी होती आग ने विकराल रूप धारण करते हुए आसपास के खेतों को भी अपनी आगोश में ले लिया। क्षेत्र के सम्मानित समाजसेवी भोला प्रसाद द्विवेदी अपने सैकड़ों समर्थको, ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
इस घटना में सूत्रानुसार रानीबाग में हरिप्रसाद, शिवबरन फुल्लर द्विवेदी अन्य हाजीपुर में फूलचन्द्र यादव अन्य के किसानों के खेतों में खड़ी कई बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।



0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.