राजेश शास्त्री, संवाददाता
सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश। अग्नि की सूक्ष्म चिंगारी कब ज्वालामुखी बन जाए यह कोई नहीं जानता। किंतु चिंगारी ज्वालामुखी न बने इसकी सावधानियों के बारे में लगभग सभी लोग जानते हैं। क्योंकि सावधानी हटी दुर्घटना घटी वाली कहावत आज अपराह्न चरितार्थ होती दिखाई दे गई है।
बताया जाता है कि सिद्धार्थ नगर जनपद के इटवा तहसील क्षेत्र में स्थित ग्राम मैलानी के सिवान में दोपहर के लगभग गेहूं की खड़ी डंठल में लगी अचानक आग यह परिलक्षित करता है कि बाल-बाल बँचा गेहूँ की पकी फ़सल वरना गेहूं की डंठल में लगी आग के कारण आज पूरा का पूरा सिवान ही साफ़ हो जाता किन्तु भगवत कृपा से बच गया।
क्योंकि जिस सिवान में आज गेहूँ के डन्ठल में अचानक अज्ञात कारणों से आग लगी थी उससे तो सारा सिवान जल कर राख हो जाता और लोग भुखमरी के सागर में गोता लगाते। स्मरण रहे कि गेहूं के खड़ी डन्ठल में अचानक आग लगी यह तो सत्य है किंतु कैसे लगी यह तथ्य अंधकार के गर्त में छिपा हुआ जो जांच का विषय बनता है।
वैसे तो इस क्षेत्र में गेहूं अथवा धान की फसल कटने के बाद खड़े डन्ठलों को किसानों द्वारा स्वयं जला दिया जाता है। किंतु यह तब होता है जब सिवान में कोई खड़ी पकी फसल नहीं रहती है। लेकिन आज इस गेहूं की डन्ठल के खेत में लगी अचानक आग रहस्यमई प्रतीत है रही है। जिसका वीडियो देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर अचानक डंठल में आग लगी कैसे जो जांच का विषय बनता है।

0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.