- चिरैया ग्राम प्रधान संतोष सिंह चौहान ने अपने साथियों के साथ किया नामांकन
बाराबंकी। चिरैया ग्राम पंचायत ग्राम प्रधान संतोष सिंह चौहान ने आज अपने साथियों के साथ हैदर गढ़ ब्लॉक में नामांकन किया। आपको बता दें कि बचा के जो हर "तूफान" से उसे आश कहते है, बड़ा मजबूत है ये धागा जिसे "विश्वास" कहते है। प्रधान जी ने कहा हमे हमारी जनता पे पूरा विश्वास है। इस मौके पर विनोद कुमार, गुडुडु महादेव, मेराज, भुल्लन सिंह एडवोकेट। अखिलेश सिंह चौहान, राम सहाय सिंह, सोहन यादव, दिनेश सिंह, छेदन बक्सी, अमरीश, अमन, बृजेश, राम प्रसाद आदि लोग रहे मौजूद रहें।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.