पंचायत प्रत्याशी का समर्थक बना शिक्षामित्र वोटरों को रिझाने में सक्रिय, लोग बात सुनने में इतना मशगूल है की कोरोना का कोई खौफ ही नहीं


  • जिला अध्यक्ष शिक्षामित्र ने मांगा प्रधान प्रत्याशी का वोट

संतोष कुमार, संवाददाता

बाराबंकी। सिद्धौर ब्लॉक की ग्राम पंचायत पश्चिम बेलाव में पांच प्रत्याशी प्रधान पद के दावेदारी को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन वहीं पर पश्चिम बिलाव निवासी आवाज़ पुत्र गुलाम सज्जाद को औन ज़ैदी के द्वारा चुनाव लड़ाए जा रहा है। वहीं पर पश्चिम बेलाव स्थित ज़ैदी के निवास पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए सरकार की दी गई गाइडलाइन का जमकर मजाक उड़ाया। 

वहीं पर विनोद कुमार वर्मा शिक्षामित्र जिलाध्यक्ष ने संबोधन करते हुए जनपद के समस्त नेताओं पर तीर चलाते हुए सभी को कोस डाला। इतना ही नही ग्राम पंचायत पश्चिम में शिक्षामित्र विनोद कुमार के द्वारा वोटरों को रिझाने और प्रत्याशियों के विरोध करने से ग्राम पंचायत के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ