राजेश शास्त्री, संवाददाता
सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश। सिद्धार्थनगर ज़िले के विभिन्न विभागों द्वारा जारी किए गए नम्बरों पर आग लगनें की सूचना दिए जानें की अपील जनपद वासियों से की गई है। अपील में अर्ज़ की गई है कि यदि जनपद के किसी भी तहसील क्षेत्र इटवा, नौगढ़, बांसी, शोहरतगढ़ एवं डुमरियागंज में अगर कहीं भी आग लगती है तो इसकी सूचना निम्नलिखित नंबरों पर सूचना दी जा सकती हैं।
- प्रभागीय कंट्रोल रूम नम्बर 05544-297105
- प्रभागीय वनाधिकारी सिद्धार्थनगर 7839435129
- उप प्रभागीय वनाधिकारी सिद्धार्थनगर 7839434855
- उप प्रभागीय वनाधिकारी डुमरियागंज 7839434856
- क्षेत्रीय वन अधिकारी नौगढ़ 7839434719
- क्षेत्रीय वन अधिकारी बांसी 7819434717
- क्षेत्रीय वन अधिकारी खेसरहा 7839434720
- क्षेत्रीय वन अधिकारी इटवा 7839434718
- क्षेत्रीय वन अधिकारी डुमरियागंज 7839434716
इटवा में आग लगनें के बाद जनपद के सरकारी विभागों द्वारा अपने अपने नम्बर को सार्वजनिक किया गया तथा अग्नि शमन केन्द्र सिद्धार्थनगर एवं डुमरियागंज द्वार यह अपील किया गया है । कि पकी हुई गेहूँ की फ़सल को जलने से बचाने के लिए कोई भी ब्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर बीड़ी सिगरेट इत्यादि न जलाये क्योंकि अग्नि की एक चिन्गारी पूरे आशियाने को जला कर ख़ाक कर देती है और लोगों के समक्ष भुखमरी आ जाती है।
अग्नि शमन केन्द्र नौगढ़ व डुमरियागंज द्वारा जनपद के आम नागरिकों से सोशल मीडिया के ज़रिए आह्वान किया गया है । कि यदि जनपद के किसी भी क्षेत्र से आग लगने की सूचना इन मोबाइल नम्बरों 9454418809 व 9454418810 जो कि नौगढ़ (सिद्धार्थनगर) का है। तथा मोबाइल नम्बर 9454418811 व 9454418812 डुमरियागंज का है । तत्क्षण दी जाय। जिससे अग्निशमन दस्ता द्वार समय से आग पर क़ाबू पाया जा सके और फ़सल आदि की सुरक्षा हो सके।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.