ग्राम प्रधान पद के लिए समाजसेवियों ने ब्लॉक में किया नामांकन


भक्तिमान पांडेय

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सुबह से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार संबंधित ब्लॉक पर बड़ी संख्या में नामांकन करने पहुंचे। जबकि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जिले में नामांकन की प्रक्रिया चली। ब्लॉक पर आरओ(RO) और एआरओ(ARO) की तैनाती की गई है। बृहस्पतिवार को  सिल्हौर से जवाहर लाल तिवारी रतोली  से महावीर सिंह रिंकू किथैय्या से पिंकल सिंह जारोली हरि किशोर तिवारी बबुरीगांव से जमुना सिंह आदि लोगों ने बनीकोडर ब्लॉक में नामांकन पत्र दाखिल किया उम्मीदवारों की भारी भीड़ जुटी। ब्लॉक में ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए काफी संख्या में उम्मीदवार नामांकन करने के लिए पहुंचे। सुबह से ही ब्लॉक में भीड़ रही। लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे। ब्लॉक के बाहर भी उम्मीदवारों के समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली।

सिल्हौर प्रधान पद का नामांकन करने पहुंचे 'जवाहर लाल तिवारी'

बनीकोडर ब्लॉक में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रधान पद के नामांकन करने पहुंचे समाजसेवी जवाहरलाल तिवारी ने कहा की हम ग्राम प्रधान का चुनाव जनता का सेवा करने के लिए मैदान में आते हैं भगवान के दुवा से हमारे पास सब कुछ है हम अपने जनता का सेवा करना हमेशा से हमारे परम्परा चली आ रही है। 


क्या बोले समाजसेवी जवाहरलाल तिवारी 

हमारे संवाददाता से बात करते हुए बताए की यह चुनाव हमारे दो पुस्तों से चली आ रही है। हमारी जनता की राय से हम भी चुनाव लड़ते हैं पहले हमारे बाबा व पिता चुनाव लड़ते थे। अब जनता ने हमे अपने सेवक के रूप में  चुन लिया है। हम चुनाव लड़कर सरकार द्वारा योजनाओं का हर जनता तक पहुंचाने का कार्य करता रहूंगा। हमारे चुनाव लड़ने से क्षेत्रीय जनता में खुशी देखने को मिल रही है। हमारा चुनाव लड़ना जनता का लक्ष्य बना हुआ है और हम गरीब जनता की हर संभव मदद करने का प्रयास करते रहते हैं।

संवाददाता ने ग्रामीणों से की बात, ग्रामीणों ने कहा... 

ग्रामीणों का कहना है हम जवाहरलाल तिवारी को चुनाव इसलिए लड़ा रहे हैं कि कभी उन्होंने किसी के साथ गलत व्यवहार ना करते हुए हमेशा गरीब की मदद की है चाहे वह छोटी कास्ट का हो वह बड़ी शिकायत का हर जात का गरीब जनता उनके लिए बराबर समान इसीलिए हम हमेशा अपने प्रधान के रूप में जवाहरलाल तिवारी को देखना चाहते हैं और बताया कि हम सभी को ऐसे समाजसेवी बहुत पसंद है जो एक मैसेज पाने के बाद तुरंत हम सभी के लिए मदद करने पहुंच जाते हैं जिससे जवाहर लाल तिवारी को जनता ग्राम प्रधान के पद पर हमेशा देखना चाहती है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ