कोरोना का खौफ जिस तरह से खत्म हुआ था उसी तरह से अब फिर से बढ़ने लगा है। आपको बता दें कि बीते दो दिनों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा इतना तेजी से बढ़ा की नए मामले में मरीजों की संख्या सवा लाख के पार हो गई है। यह बड़ी हैरानी की बात है...
नयी दिल्ली। देश
में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन नए मामलों की
संख्या में वृद्धि हो रहा है। आपको बता दें कि 9 अप्रैल, 2021 को यह आकड़ा सवा लाख
के पार रही और पिछले 24 घंटों के दौरान 69,289 सक्रिय मामले बढ़कर 9,79,608 पहुंच गए। शुक्रवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य
मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 1,31,968 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या
एक करोड़ 30 लाख 60 हजार 542 हो गयी है।
वहीं इस दौरान 61,899 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसे मिलाकर अब तक 1,19,13,292 मरीज कोरोना के प्रकोप से छुटकारा पा चुके हैं। सक्रिय मामले 69,289 बढ़कर 9,79,608 हो गई हैं। इसी अवधि में 780 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,67,642 हो गयी है। आपको बता दें कि अब देश में रिकवरी दर 91.22 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.50 प्रतिशत हो गया है और वहीं, मृत्युदर घटकर 1.28 फीसदी रह गयी है।
इस दरमियान देश की आर्थिक राजधानी(Maharastra) में कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 19,780 बढ़कर 5,22,762 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 36,130 और मरीज स्वस्थ हुए है जिसे मिलाकर अब 2,649,757 पहुंच गयी है। मरने वालों का आंकड़ा की बात करें तो 376 लोगों की मौत हुई है, इसे लेकर मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 57028 हो गया है।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.