IPL-2021 : वानखेड़े स्टेडियम में गुरू और चेले के बीच आज होगी जंग

 

जिंदगी यू ही गुजर जाएगी, कमाने के रास्ते बनाते-बनाते।

क्रिकेट का मजा यू ही लेता रहा, पैसा कमाते-कमाते।।

आईपीएल(IPL) का शुभारंभ हो चुका है। पहला मैच बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ जो बेहद ही रोमांच मैच रहा। आपको बता दें कि आखिरी बॉल पर बैंगलोर ने मुंबई को दो विकेट से हराया। वहीं, दूसरी ओर आज शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा। जिसे देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी इंतजार कर रहें है। जी हां, आज दिल्ली और चेन्नई के बीच टक्कर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम(Wankhede Stadium Mumbai) में होगी।

हर क्रिकेट प्रेमी जानता है कि ऋषभ पंत के गुरू महेंद्र सिंह धोनी है। इसलिए इसे गुरु और चेले की जंग भी कह सकते है। यह जंग श्रेयस अय्यर की गैर मौजूदगी में दिल्ली की कमान ऋषभ पंत संभाल रहे है। दिल्ली के लिए पॉजिटव बात यह है कि चेन्नई का पिछला सीजन काफी खराब रहा था।

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो पिछले साल अपना पहला आईपीएल फाइनल खेला था। आज होने वाले मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत के साथ शुरूआत करना चाहेगी। पर इससे कहीं ज्यादा इन पांच खिलाड़ियों पर पूरी दुनिया की नजरें जमी होगी।

एमएस धोनी

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(MS Dhoni) यानी माही के लिए पिछला आईपीएल एक बुरे सपने जैसा था। पिछले साल माही और उनकी टीम के खराब प्रदर्शन पर काफी लोगों ने सवाल उठाए थे। पिछले आईपीएल में धोनी ने 116.27 के स्ट्राइक रेट से केवल 200 रन ही बनाए थे। इस साल आईपीएल में धोनी नए जोश के साथ मैदान में उतरेंगे। उनके फैन्स भी अपने कप्तान को पुराने अंदाज में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सुरेश रैना

सुरेश रैना का नाम आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में लिया जाता है। आपको बता दें कि वह विराट कोहली के बाद टूर्नामेंट के सर्वाधिक रन स्कोरर हैं। आईपीएल में रैना का 137.14 का स्ट्राइक रेट और 33.34 का औसत है। बीते सीजन वह निजी कारणों की वजह से आईपीएल नहीं खेल पाए थे। इस साल रैना एक बार फिर से यैलो जर्सी में नजर आएंगे। रैना इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस को निराश नहीं करना चाहेंगे।

शिखर धवन

आपको बता दें कि पिछले सीजन के शुरुआती छह मुकाबलों में गब्बर ने 122.22 की स्ट्राइक रेट से केवल 132 रन ही बनाए थे। रन के लिए तरसता यह भूख्खड़ बल्लेबाज आखिरी 11 मुकाबलों में जमकर गरजा। उन्होंने 11 मुकाबलों में 152.35 की स्ट्राइक रेट से 486 रन पीट दिए। इसी कमाल की वजह से  उनकी टीम पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना पाई। इस साल भी दिल्ली को अपने इस अनुभवी ओपनर से आक्रामक शुरुआत की उम्मीद होगी।

ऋषभ पंत

ऋषभ के चहेते यही चाहेंगे की इस बार कुछ और बेहतर कमाल दिखाए जिससे उनके टीम की नईया पार हो पाए। लेकिन अफसोस की बात यह है कि टीम में श्रेयस अय्यर के न होने की। इनके न होने से दिल्ली के नए कप्तान ऋषभ पंत पर अब दोहरी जिम्मेदारी होगी। पिछला आईपीएल ऋषभ के लिए कुछ खास नहीं था। वहीं टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 4-5 महीनों में पंत का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। ऋषभ के सोशल मीडिया पर मित्रों ने आशा जताया है कि इस साल आईपीएल में ऋषभ अपनी दोनों जिम्मेदारीयों को बखूबी निभाकर दिल्ली की टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।

स्टीव स्मिथ

मौजूदा दौर में विश्व क्रिकेट के बिग थ्री में शुमार स्मिथ खेल के हर फॉर्मेट में फिट हैं। वहीं, बीते आईपीएल सीजन की बात करें तो वह भी ठीक-ठाक ही था, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने अपने कप्तान को ही नीलामी से पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस बार स्टीव स्मिथ अपने हमवतन कोच रिकी पोंटिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। यह खतरनाक खिलाड़ी अपना दिन होने पर अकेले मैच फिनिश करना जानता है।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ