NSS के विद्यार्थियों ने COVID टीकाकरण में किया सहयोग


  • शासकीय महाराजा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में टीका उत्सव कार्यक्रम 

ईस्य न्यूज ब्यूरो

छतरपुर। शासकीय महाराजा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के संयुक्त तत्वावधान में हारेगा कॉरोना जीतेगा भारत थीम टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर सहयोग किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी अपर्णा प्रजापति ने बताया कि टीकाकरण के लिए लोगों का पंजीयन कराने, शारीरिक दूरी व मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया। 

पंजीयन के बाद क्रमबद्ध तरीके से टीकाकरण हुआ टीका लगवाने पहुंचे लोगों को जागरूक भी किया गया। अपना नंबर आने पर टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराएं टीकाकरण के बाद भी अनिवार्य रूप से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाएं आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले।

इस अभियान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बी.एल कुम्हार, गुरु ओम मनु के मार्गदर्शन में स्वयंसेवक, सीमा अहिरवार, सोयल गोस्वामी, नीलेश तिवारी, अमन गुप्ता, महेश रजक, निधि गुप्ता, सुलोचना पटेल, आदि स्वयंसेवक रहे मौजूद। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ