अभिषेक मिश्रा, संवाददाता
वाराणसी। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री व पुस्तकालय मंत्री चारो पदों पर बड़ी जीत दर्ज की है जिसमे अध्यक्ष पद पर कृष्ण मोहन शुक्ला, उपाध्यक्ष पद पर अजीत चौबे, महामंत्री पद पर शिवम चौबे व पुस्तकालय मंत्री पद पर आशुतोष कुमार मिश्र ने जीत दर्ज की है।
इसके साथ ही संकाय प्रतिनिधि के भी सभी पदों पर एनएसयूआई की बड़े अंतर से जीत हुई है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के बाद सम्पूर्णानंद में भी बीजेपी के छात्र संगठन एबीवीपी का सूपड़ा साफ हो चुका है।
छात्र संघ चुनाव व उसके नतीजों से केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ छात्रों के असन्तोष की बड़ी सुगबुगाहट मिली है, इतना ही नही कल रात एबीवीपी व उनके लम्पट तत्वों ने हार की डर से एनएसयूआई के प्रत्याशी पर हमला किया था जिसमें उनके पैर में काफी चोट आई थी तथा एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव की कार पर भी हमला किया गया था जिसमें कार के शीशे टूटे थे।
जिसमे वो बाल बाल बच गये, लोगो ने बताया कि इस बार छात्रो ने मुद्दामूलक और संघर्षपरक राजनीति पर अपनी मुहर लगाई है।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.