विशेष संवाददाता सूरज सिंह
बाराबंकी। कोरोना वायरस का नाम सुनकर अच्छे-अच्छे रास्ता काट जाते हैं। लेकिन चोरों को वर्तमान समय में कोरोना वायरस पॉज़िटिव के घर-घर चोरी करना किसी सोने पर सुहागा से कम नहीं है, ऐसा ही एक मामला निकल कर सामने आया है जहां पर कोरोना वायरस पॉज़िटिव गृहस्वामी घर के बाहर सो रहा था और चोर घर में जम कर चोरी करते हुए नकदी सहित लाखों के जेवरात व कीमती साड़ी पर हाथ साफ कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के पूरे किरहन मजरे बम्हरौली निवासी अमित सिंह पुत्र राजबहादुर ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 10/11 की रात में चोरों ने मेरे घर से 70 हजार नगद करीब दस लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात व कीमती साड़ियां चोरी कर लिया है।
पीड़ित ने बताया कि मैं कोरोना पाज़िटिव हूं इसलिए मैं घर के बाहर हाल में सो रहा था और मेरी मां बरामदे में घर में और कोई सदस्य न होने के चलते गेट बाहर से बंद था,चोरों ने किसी समय अंदर लाखों का सामान पार कर दिया।
सुबह आख खुलने पर जब अमित को जानकारी हुई तो गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीण एकत्रित हुए, पीड़ित अमित सिंह ने बताया कि जीवन भर कमाई समेत पुरखों की गाढ़ी कमाई पर चोरों ने हाथ साफ किया है, लाखों की चोरी होने की सूचना पर गांव में सनसनी फैली हुई है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.