समाजसेवी पत्रकार विनय पांडेय की पत्नी ने भारी बहुमत से हासिल की जीत


भक्तिमान पांडेय

बाराबंकी। जनपद के विकासखंड बनीकोडर के ग्राम पंचायत काशीपुर ग्राम पंचायत की प्रधान प्रत्याशी कंचन पांडे ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर विजई होकर अपनी ग्राम पंचायत में  विकास की लहर का पश्चम लहराया है इस ग्राम पंचायत में कई प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे थे उसी प्रत्याशियों में से समाजसेवी व पत्रकार विनय पांडेय की पत्नी कंचन पांडेय भी थी जिसमें कंचन पांडेय को भारी बहुमत के साथ वोट मिले और और इसके पहले गांव की सरकार के कुर्सी पर काबिज़ रहे इस्लाम अली को धराशाही करते हुए भारी मतों से विजय प्राप्त की गांव की जनता ने अपनी सरकार कंचन पांडेय को बना दिया है।

आपको बताते चलें कि नए परिसीमन के तहत बनीकोडर ब्लॉक की ग्राम पंचायत काशीपुर इस बार सामान्य सीट के कोटे में गई थी जिसमें सभी प्रत्याशियों ने एड़ी से चोटी का जोर लगा दिया चुनाव जीतने के लिए लेकिन आखिरकार विजय समाजसेवी व पत्रकार विनय पांडेय पत्नी कंचन पांडेय के हाथों में आई और उन्होंने कई धुरंधरों को धूल चटाते हुए भारी मतों से विजय हासिल की समाजसेवी व प्रधानपति विनय पांडेय ने विजय प्राप्त होने पर लोगों को मिठाई खिला कर आशीर्वाद प्राप्त किया पूरे ग्राम पंचायत में जश्न जैसा माहौल था लेकिन निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत की जनता ने पूर्ण रूप से पालन करते हुए विजय जुलूस ना निकालकर एक दूसरे ने अपने अपने गांव में मुंह मीठा कराया और लोगों ने अपने अपने घरों में ही जमकर जश्न मनाया।

क्या बोले समाजसेवी पत्रकार विनय पांडेय?

समाजसेवी पत्रकार विनय पांडेय ने सबसे पहले अपनी ग्राम पंचायत के लोगों को मिठाई व बधाई देते हुए कहा मैं अपनी ग्राम पंचायत का बहुत आभार व्यक्त करता हूं जो मुझे अपने गांव की कुर्सी दिया है और गांव की सरकार पर हमें बैठा दिया है पत्रकार विनय पांडेय ने बताया की हमने वर्ष 2015 में हमारे यहां अधिक वोटर होने के कारण हमने यह ग्राम पंचायत अलग करवाया था।

उसी वक़्त हमारे यहां पर ओबीसी सीट हो जाने के कारण इस्लाम अली ने बाजी मार दी थी इस बार हमने अपनी पत्नी के नाम से नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव में अपना किस्मत अजमाया था इस बार हमारे साथ मैदान में पिछली बार के वर्तमान प्रधान इस्लाम अली के पुत्र मुमताज हमारे सामने चुनाव मैदान में थे लेकिन ग्राम पंचायत की जनता ने हमें प्रधान के लायक चुनते हुए वर्तमान प्रधान को धराशाही कर दिया और हमारी पत्नी कंचन पांडेय को भारी बहुमत के साथ विजय हासिल हुई हम अब इसका पालन करते हुए विकास करने का कार्य करुगा और हमेशा जनता की सेवा करते रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ