परिणाम आने शुरू हुए प्रत्याशियों और समर्थकों की धड़कनें घटती-बढ़ती रही


विशेष संवाददाता सूरज सिंह 

बाराबंकी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव परिणाम को लेकर सोमवार को भी दिनभर प्रत्याशियों और समर्थकों की धड़कनें घटती-बढ़ती रहीं। कोरोना महामारी के बीच हुए पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हुई दिन चढ़ने के बाद ही रुझान आने लगे। ब्लाक बनीकोडर की ग्राम पंचायत जरौली में चार बार से लगातार प्रधानी कर रहे मुनेस्वर दत्त मिश्रा उर्फ मुन्ना को सत्येंद्र तिवारी उर्फ दीपू ने रिकार्ड मतों से पराजित किया।

वही दस साल से सिल्हौर ग्राम पंचायत की प्रधानी की कुर्सी पर काबिज पारस नाथ तिवारी को हराकर जवाहर लाल तिवारी ने 452 मतों से जीत दर्ज की।हैदरगढ़ विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमीन हुसैनाबाद में पुनः जितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ सोनू सिंह ने दूसरी बार एतिहासिक जीत दर्ज की है। यहीं नहीं पिछले तीन बार से सोनू सिंह बीडीसी में जीत हासिल करतें चलें आ रहे हैं।

वर्ष 2015 में 380 वोटों से तो वर्तमान चुनाव में 470 वोट से जीत हासिल की। सोनू सिंह ने इस एतिहासिक जीत का श्रेय अपनी ग्राम सभा की जनता को दिया है। उनका कहना है कि हमारे क्षेत्र की जनता ने हमें आशीर्वाद रुपी वोट देकर हमेशा विजयीं बनाती रहेगीं।जिसका मै हमेशा ऋणी रहूगा।वहीं इस चुनाव में सोनू सिंह ने रामपुर के भूतपूर्व ग्राम प्रधान ताहिर को हराकर पुनः क्षेत्र में बादशाहत कायम की है।वही टिकरा ग्राम पंचायत से माधव राज सिंह सोनू लगातार अपना परचम लहराते नजर आए, अपनी विजय श्री का श्रेय समर्थकों व जनता को दिया। 

वही ग्राम पंचायत खुशेहटी से सोनेन्द्र विक्रम सिंह, अलादासपुर ग्राम पंचायत से राहुल सिंह, गजपतिपुर ग्राम पंचायत से विक्रमादित्य सिंह राजू ने पुनःभारी मतों से जीतकर बादशाहत कायम की, कंधईपुर ग्राम पंचायत से आशीष मिश्रा, मवइया ग्राम पंचायत में सनत तिवारी पम्मी समर्थित प्रत्याशी ललिता देवी पत्नी राजवीर रावत, भवनियापुर ग्राम पंचायत से कमल किशोर, रामपुर ग्राम पंचायत से सन्तोष पांडेय, बबुरीगांव ग्राम पंचायत से राजेश मिश्रा, टांडा ग्राम पंचायत से लालता यादव, धारूपुर ग्राम पंचायत से सनेही गुप्ता, सूरजपुर ग्राम पंचायत से शिवमोहन वर्मा, सकौली ग्राम पंचायत से दिनेश यादव लल्ला, हकामी ग्राम पंचायत से वेद प्रकाश सिंह धनौली खास ग्राम पंचायत से शिव शरण मिश्रा सूपामऊ ग्राम पंचायत से दिलीप कुमार ने जीत दर्ज की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ