भारतीय मीडिया फोरम के जिला चैयरमैन संतोष मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई सम्पन्न



राजेश शास्त्री, संवाददाता 

सोनभद्र। भारतीय मीडिया फोरम के उत्तर प्रदेश के चेयरमैन के द्वारा कई जिलों में बैठक होनी है जिसके क्रम में आज प्रथम बैठक सोनभद्र मे बुधवार को चोपन नगर स्थित कैलाश मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार व कार्यशैलियों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई। 

भारतीय मीडिया फोरम के जिला चैयरमैन संतोष मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। संतोष मिश्रा ने कहा कि संगठन का उद्देश्य पत्रकार समाज के लोगों के हक की लड़ाई लड़ना है। वर्तमान पत्रकारिता पद्धति पर चिंता जताते हुए कहा कि इस समय पत्रकरिता व्यवसाय बनता जा रहा है जो कि शुद्ध रुप से गलत है। यदि किसी भी व्यक्ति को धन कमाना है तो, वह व्यक्ति व्यवसाय करे, न कि पत्रकारिता। पत्रकारिता में धन का कोई स्थान नहीं है। 

इसी के साथ देश में कोरोना महामारी को लेकर भी चिंता जाहिर की गई। कोरोना से अपने परिवार के सदस्य लोगों को खोने वाले के प्रति संवेदना प्रकट की गई। बैठक की मुख्य बिंदुओं कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों की किस प्रकार से भारतीय मीडिया फोरम सहायता कर सकता है, इस पर भी गहनता से मंथन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ