- किसानों के बिना किसानों की समस्या को लेकर किया था हाइवे जाम
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बाँदा। जनपद की बिजली समस्या को लेकर धरने पर बैठे समाजसेवियों पर बरपा पुलिस का कहर। इतना ही नहीं समाजसेवियों और पुलिस के बीच जमकर हाथापाई भी हुई घंटों चले हंगामे के बाद पुलिस ने सभी समाजसेवियों को हिरासत में लेकर नजर बन्द कर लिया। बताते चलें कि ये सभी लोग जनपद की बिजली समस्या को लेकर बिजली विभाग के एक्सीएन ऑफिस के बाहर धरना से रहे थे जिसकी वजह से पूरा यातायात जाम हो गया था तभी पुलिस ने मौके पर पहुच सभी को समझाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की बात न समझने पर सभी को हिरासत में ले लिया गया।
आपको बता दें पूरा ममाल बाँदा जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत बाबूलाल चौराहे का है जहां आज कुछ समाजसेवियों के द्वारा किसानों व जनता की मूल समस्या बिजली की आपूर्ति को लेकर धरना प्रदर्शन करने का काम किया जा रहा था जिसके चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ने लगी। पूरे मामले की जानकारी जैसे ही संबंधित थाने को लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुच कर धरने पर बैठे सभी लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन थोड़ी देर बाद यह सिलसिला हाथापाई में तब्दील हो गया। पुलिस और समाजसेवियों के बीच जम कर झड़प हुई व हाथापाई भी हुई उसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर नजर बन्द कर लिया।
समाजसेवियों का कहना है कि जब हम लोग जनता की समस्या को लेकर विधुत विभाग के एक्सीएन के पास गए तो उन्होंने ने हमारे साथ अभद्रता की। लेकिन वहीं दूसरी तरफ विधुत विभाग के एक्सीएन का कहना है कि उनके द्वारा मुझसे गलत तरीके से बात की गई जिसको लेकर इनके द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.