- कालोनी के लोगों ने आयुक्त को ज्ञापन सौंपा
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। मुख्यालय स्थित हरदौली जवाहार नगर कांशीराम कालोनी में बीते एक सप्ताह से कालोनी में लगे नलों की टोटियां सूखी नजर आ रही है। वहीं, कुछेक हैंडपंपों के सहारे ही वहां पर रहने वाले लोग पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। सबसे ज्यादा ऊपरी मंजिल के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कांशीराम कॉलोनी निवासी श्याम बाबू त्रिपाठी, कल्लू, विकास, मोनू, आकाश, रामजानकी, सियादुलारी, नील कुमार, सुरेश चंद्र, गायत्री, मुन्नी देवी समेत कई लोगों ने बताया कि बीते एक सप्ताह से कालोनी में पेयजल संकट है। इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। महिलाओं का कहना है कि सुबह शाम उन्हें लाइन लगाकर पानी भरना पड़ता है।
हैंडपंप में पानी को लेकर विवाद की भी स्थितियां बन जाती हैं। महिलाओं ने बताया कि ऊपरी मंजिल में पानी से भरी बाल्टी चढ़ाने में भी परेशानी हो रही है। अधिकांश ने बताया कि कांशीराम कालोनी में पेयजल संकट लोगों के लिए आफत बना हुआ है। जलभराव के बीच होकर गुजर पानी ला रहे लोग।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.