- आज से शुरू होगा दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा
- डिजिटल प्लेटफार्म की भी ली जाएगी मदद
- परिवार नियोजन की तैयारी बैठक में दिए निर्देश
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। परिवार नियोजन के लिए 27 जून से 10 जुलाई तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा चलेगा। इस दौरान आशा अपने-अपने कार्य क्षेत्र की आबादी में योग्य दंपति को चिन्हित करेंगी। लक्षित दंपत्ति को परिवार नियोजन के लिए बास्केट आफ च्वाइस के बारे में बताया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर टेली काउंसिलिंग की भी मदद ली जाएगी। यह बातें सीएमओ सभागार में आयोजित परिवार नियोजन तैयारी बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा ने कहीं।
सीएमओ ने कहा कि पखवाड़ा के दौरान हर जिले, ब्लाक और गांव में मोबाइल पब्लिसिटी वैन से परिवार नियोजन का संदेश जोर शोर से प्रचारित और प्रसारित किया जाएगा। इस बार के कार्यक्रम में डिजिटल प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप, एसएमएस आदि की भी मदद ली जाएगी। आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी थीम के साथ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। प्रोटोकाल का पालन करते हुए परिवार नियोजन के संदेशों को जिला मुख्यालय से गांव स्तर तक पहुंचाया जाएगा। बताया कि कार्यक्रम के दौरान विशेष ध्यान दिया जाए कि किसी एक स्थान पर आम जनसमूह एकत्रित न होने पाए।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) कुशल यादव ने बताया कि 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाएगा। 31 जुलाई तक सेवा प्रदायगी जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनेगा। परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधनों की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के साथ दो बच्चों में 3 वर्ष का अंतराल, परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता, प्रसव उपरांत परिवार नियोजन आदि विषय के बारे में व्यापक रूप से लोगों को बताया जाएगा। बैठक में जिला लाजिस्टिक मैनेजर चौतन्य कुमार, परिवार नियोजन विशेषज्ञ सुरेश पांडेय, ममता संस्थान के हेमंत सहित बीसीपीएम मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.