- राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे कुरैशी समाज के उत्पीड़न के विरोध में आज 28 जून को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव नेतृत्व में प्रदेश की राज्यपाल को जिलाधिकारी बाँदा के द्वारा अपनी मांगों का पांच सूत्रीय ज्ञापन भेजा गया ज्ञापन में मांग की गई है। उत्तर प्रदेश में बंद पड़े सलाटर हाउस को आधुनिक तकनीक के साथ शीघ्र लागू किया जाए तथा जिन जिलों में स्लाटर हाउस नहीं है उन्हें शीघ्र आधुनिक सलाटर हाउस का निर्माण कराया जाए सरकारी सलाटर हाउस ना होने के कारण निजी सलाटर हाउस स्वामी मनमाने दामों पर छोटे दुकानदारों को मीट बेचते हैं जिससे मीट महंगाई चरम पर है।
उत्तर प्रदेश में सरकार ने मीट बेचने वाले छोटे दुकानदारों के लाइसेंस बनाने व नवीनीकरण की प्रक्रिया को जटिल बना दिया है सरकार द्वारा लाइसेंस बनाने व नवीनीकरण की प्रक्रिया को आसान बनाया जाए। सपा सरकार में बंद हुए कानपुर से लेकर हापुड़ तक प्रदेश भर में बंद पड़े सभी चमड़े के कारखानों को शीघ्र ही चालू किया जाए। चमड़े के कारखानों से व उसके व्यापार से मात्र कुरैशी समाज ही नहीं बल्कि कई दीगर समाज भी जुड़े हैं और चमड़े के गोदामों के बंद होने से इन समाजों में भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
लाइसेंस मानक से मीट बेचने वालों व निजी सलाटर हाउस से जीएसटी शुदा बिल पर मीट खरीद कर लाने वालों को पुलिस बेवजह परेशान करती है उनसे अवैध रूप से धन की उगाही करती है उनका उत्पीड़न करती है उत्तर प्रदेश सरकार को इसे संज्ञान में लेते हुए कुरैशी समाज की मदद के लिए अति शीघ्र एक हेल्पलाइन नंबर जारी करना चाहिए। कुरैशी समाज पर लगी रासुका व झूठे मुकदमों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए तथा निर्दोष पाए जाने वाले कुरैशी समाज के लोगों पर लगे मुकदमे वापस लिया जाना चाहिए।
अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश द्वारा जनहित में उठाई गई कुरैशी समाज की मांगे न्यायोचित है कृपया इन्हें शीघ्र पूरा किया जाए। ज्ञापन देने में प्रदेश सचिव सैय्यद अल्तमश हुसैन, वहीद अहमद शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग, कुलदीप मिश्रा, जिलानी दुर्रानी, सनी पटेल, इरफान खान, जावेद खान चुन्नू खान, हमीद खान, हरिराम पटेल, हमीद अहमद, आमिर हुसैन, इकराम कुरैशी, आमिर कुरैशी, सलमान कुरैशी, जीशान कुरेशी, शब्बीर कुरैशी, अमजद कुरैश, मुमताज कुरैशी, इत्यादि लोग शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.