राजेश शास्त्री, संवाददाता
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के तहसील डुमरियगंज अन्तर्गत स्थित ऐतिहासिक ग्राम हल्लौर के मौलाना इमाम ने स्वयं वैक्सीन लगवाकर जनता से अपील करते हुए कहा है कि लोगों के लिए टीकाकरण और वृक्षारोपण ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है। उन्होंने अपनें अपील में आगे कहा कि एक तरफ़जहा टीकाकरण शरीर को मजबूत करता है, वही वृक्षारोपण शरीर मे आक्सीजन की कमी नही होने देता है। तहसील प्रशासन डुमरियगंज ने अपील की है कि इमाम साहबान व धर्मगुऱूओ की इस पहल के कारण ही जनता मे फैली अफवाह दूर हुई है।
जहां पहले 10 वैक्सीन लगाना किसी भी गाव मे मुश्किल था, वही आज तहसील डुमरियागज मे शतप्रतिशत गांव में टीकाकरण कराने की होड लगी हुई है। निगरानी कमेटी के सदस्य ग्राम प्रधान, कोटेदार आदि की कडी़ मेहनत का प्रतिफल है कि तहसील डुमरियागज के प्रत्येक ग्राम प्रधान प्रत्येक दिन कम से कम 100 वैक्सीन की माग कर रहे है। तहसील प्रशासन ने धर्मगुरू, ग्रामप्रधान आदि को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.