थाना मिश्रौलिया गोल्हौरा और इटवा की अपराध एवं अपराधियों पर की गई कार्यवाही की आज समीक्षा की गई


राजेश शास्त्री, संवाददाता

सिद्धार्धनगर। जनपद सिद्धार्थनगर अन्तर्गत स्थित थाना इटवा पर सर्किल इटवा के थाना मिश्रौलिया गोल्हौरा और इटवा की अपराध एवं अपराधियों पर की गई कार्यवाही की आज समीक्षा की गई। मिली सूचना के अनुसार लंबित विवेचनाओं का एक सप्ताह में निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। दो या दो से अधिक बार डकैती, लूट, नकबजनी, वाहन चोरी के अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोलकर निगरानी किए जाने के निर्देश दिए गए। तीनों थानों में चिन्हित 40 अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही शीघ्र किए जाने के निर्देश दिए गए। 


थाना इटवा पर नियुक्त बीट पुलिस अधिकारियों से वार्ता करके उनकी बीट बुक चेक की गई। अधिकांश बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने फोन में प्रहरी ऐप डाउनलोड कर लिया गया है जिसमें अपराधियों का डाटाबेस सत्ता प्रदर्शित हो रहा है तथा अपराधियों की निगरानी ऑनलाइन एप से ही की जा सकती है। बीट पुलिस अधिकारियों को अपने गांव के संभ्रांत व्यक्तियों से सतत संपर्क बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त समीक्षा गोष्ठी के समय क्षेत्राधिकारी इटावा रमेश चंद्र पांडे, प्रभारी निरीक्षक इटवा ज्ञानेंद्र राय, प्रभारी निरीक्षक गोल्हौरा वेद प्रकाश श्रीवास्तव थानाध्यक्ष मिश्रौलिया पंकज पांडे उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ