बाराबंकी के अरुई गांव के परिजनो से हुई पुलिस की हाथापाई, कई पुलिसकर्मी घायल


सूरज सिंह, विशेष संवाददाता 

बाराबंकी। अरुई गांव परिजनों व ग्रामीणों की मांग पर रामसनेहीघाट क्षेत्राधिकारी पंकज सिंह के नेतृत्व में मृतका के पति को थाने से लाया गया। गाड़ी से उतरते ही चिल्लाने लगा, पुलिस वालों ने बहुत मारा है। उसकी गुहार सुनकर ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दिया।
 

पुलिस उसको छुड़ाने को लेकर ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया। इसके जवाब में ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। घंटों पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने मृतका के पिता जय राम निवासी कुड़ी थाना सफदरगंज को मृतका संगीता का शव सौंप दिया। ग्रामीणों की पत्थरबाजी व पुलिस के लाठीचार्ज में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए।


जिसमें चौकी इंचार्ज सिद्धौर रूपेंद्र मिश्रा, थानाध्यक्ष  शिवाकांत त्रिपाठी व कोठी रितेश पांडेय समेत दरोगा विजय सिंह राठौर, सुनील दत्त, सुहेल खान समेत कई सिपाही चोटिल हो गए।  देर रात तक सीओ आरएसघाट पंकज कुमार के द्वारा गांव में गश्त कर मृतका के पति की तलाश की जा रही थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ