ग्राम सचिवालय में अनुपस्थित सचिवों का वेतन रोकने के निर्देश


  • आयुक्त ने किया तिंदवारी ब्लाक कार्यालय का औचक निरीक्षण 
  • मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। सोमवार को आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल दिनेश कुमार सिंह द्वारा खंड विकास कार्यालय तिंदवारी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी अमित कुमार यादव मौजूद रहे एवं अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा। तिंदवारी ब्लाक में ग्राम पंचायत सचिवालय की स्थापना के संबंध में निरीक्षण किया गया तथा यह भी देखा गया कि वहां जिस दिन जिस अधिकारी का दिन है वह उपस्थित है या नहीं। 

सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों से वीडियो काल के माध्यम से बात कर यह जानकारी ली गई थी अपने निर्धारित दिन पर भी वहां बैठे थे या नहीं। वीडियो काल एवं वार्ता करने पर पाया गया कि 10 ग्राम पंचायत अधिकारी अपने निर्धारित ग्राम सचिवालय में उपस्थित नहीं थे। इस पर सचिवों का 1 दिन का वेतन रोकने तथा प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। अकाउंट का ग्रांट रजिस्टर 1 नंबर 2 नंबर 3 नंबर अद्यतन स्थिति में नहीं पाया गया। लेखाकार को चेतावनी प्रदान की गई। मनरेगा में खेत तालाब योजना के तहत खुदाई का काम काम धीमी गति से चल रहा है। जिसको और तीज कराए जाने के निर्देश दिए गए।

ग्राम पंचायत सचिवालय मुंगूस निवारी ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय बाउंड्री वाल तथा सचिवालय अपूर्ण पाया गया जिसको जल्द से जल्द निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए। स्वयं सहायता समूह गीता देवी संचालक ाव निर्देश प्रदान किए गए कि शौचालय साफ सुथरा रखें गंदगी ना पाई जाए। मनरेगा में 900 श्रमिकों के खाते यूआईडी से लिंक नहीं है खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि की जांच करा लें सभी बैंकों के खाते आधार कार्ड से लिंक करा दी जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ