प्रतिकात्मक चित्र |
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
जसपुरा। बार एसोसिएशन पैलानी के अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह से बीती 23 मार्च को अभद्रता, दुर्व्यवहार व अपमानजनक शब्दो का प्रयोग नरी गांव की निवर्तमान लेखपाल निधि गुप्ता द्वारा किसी काम को लेकर किया गया था। तब से तहसील के सभी अधिवक्ता गण न्यायिक करायो से विरक्त रहे। सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पैलानी तहसील परिसर में बार एसोसिएशन के बैनर तले सभी अधिवक्ताओं ने नरी की लेखपाल का स्थनान्तरण करने की मांग व अन्य कुछ मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन में अधिवक्ताओं द्वारा नरी लेखपाल पर कार्यवाही करने में विलंब करने पर पैलानी तहसील प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। पैलानी के उपजिलाधिकारी रामकुमार व तहसीलदार तिमिराज सिंह ने धरना स्थल पर पहुँचकर अधिवक्ताओं की मांगों को मानते हुए नरी लेखपाल निधि गुप्ता को नरी से हटा कर रेहूटा गांव का लेखपाल बनाया गया।
रेहूटा गांव के लेखपाल को नरी का लेखपाल बनाया गया।इसके बाद अधिवक्ताओं की अन्य मांगों को भी माना गया। इस दौरान चंद्रभान सिंह, अशोक सिंह चौहान, अरुण कुमार द्विवेदी, झंडू प्रसाद विश्वकर्मा, राजू प्रसाद वर्मा, रमेशचंद्र निषाद, विष्णु दत्त द्विवेदी, रामनरेश त्रिपाठी, श्रवण कुमार गुप्ता, उमाशंकर यादव, बिरेन्द्र पाल सिंह गौर, बृज भूषण सिंह गौर, राम किशोर पाल, प्रदीप सिंह, दीपक सिंह आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.