जुआरियों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर


  • शहर कोतवाली क्षेत्र की घटना

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बाँदा। शहर में बीती शामएक बार फिर जुए के चलते एक युवक को गोली मार दी गई। अगर बात करें जनपद में जुए को लेकर हुए मामलों की तो अभी हाल ही में जुए के विवाद के चलते एक युवक को गोली मार दी गई थी। और आज फिर वही घटना दोबारा दोहराई गयी है। सब से बड़ा सवाल यह उठता है कि जिले की पुलिस ढिंढोरा पीटती हुई कहती रहती है कि जनपद में कही भी जुआ नही हो रहा है सब जगह शांति व्यवस्था बनी हुई है।

लेकिन उसके बाद भी जुआरी आखिर धड़ल्ले से जुआ खेल रहे हैं। क्या जिले की पुलीस को उनके ठिकानों का पता नहीं है या फिर और कोई बात है। जिसकी वजह से आएदिन ये अपराधी किसी न किसी घटना को अंजाम देते रहते हैं। फिलहाल आज जो मामला सामने आया है उसमें भी युवक जुआ खेलने से लोगों को मना कर रहा था जिनकी वजह से गुस्साए जुआरियों ने हाथापाई शुरू कर दी और युवक को गोली मार दी। फिलहाल युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार मामला शहर कोतवाली अंतर्गत कटरा इलाके का है। जहाँ आज एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया गया है। स्थानीय लोगों की सहायता से तत्काल घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के लिए रेफर कर दिया। वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी। 

वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए घायल युवक ने बताया कि घर के सामने बने तालाब की पट्टी में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे जब मैने उनको कहा कि यहां पर भीड़ लगा कर गाली गलौज न करो और जुआ न खेलो तो इतना सुनते ही सभी लोग लड़ाई के लिए अमादा हो गए। पहले तो इतना सुन कर वो सब चले गए लेकिन थोड़ी देर बाद वापस लौट कर आये और मेरे साथ मारपीट गली गलौच शुरू कर दी। इतना ही नहीं कुछ देर बाद उन्होंने मेरे ऊपर गोली चला दी।

वहीं दूसरी तरफ क्षेत्राधिकारी नगर आरके सिंह ने बताया कि अभी मनोज शिवहरे नाम के युवक को गोली मार दी गई है। जानकारी के अनुसार पूरा विवाद लूडो खेलने से रोकने को लेकर हुआ है। जिसमे गुस्साए लोगों ने युवक पर फायर कर दिया। फिलहाल पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मामले की पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है। उसी आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ