- मंडी समिति परिसर का ताला जड़ा होने पर कांग्रेसी हुए नाराज
- कांग्रेसियों ने मंडी समिति में किया प्रदर्शन
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रंतीय नेतृत्व के आवाहन पर जिला कांग्रेस जनों ने जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में खुरहंड स्टेशन में स्थित मंडी समिति परिसर के गेहूं खरीद केंद्र के सामने प्रदर्शन किया कांग्रेस जनों ने गेहूं खरीद केंद्र में ताला जड़ा पाया इससे स्पष्ट है कि गेहूं की खरीदारी सरकारी स्तर की बंद है। किसान परेशान है उसे अपना अनाज औने पौने दामों में बेचना पड़ रहा है और बिचौलिए किसानों को लूट रहे है। जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि सरकार किसानों को समर्थन मूल्य से वंचित कर रही है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने 15 जुलाई तक गेहूं की सरकारी खरीद को जारी रखने की मांग उठाई है किसान इस सरकार से हताश व निराश हो चुका है। खुरहंड कार्यक्रम में कांग्रेस जनों ने गेहूं क्रय केंद्र पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की तथा क्रय केंद्रों की खोले जाने की मांग उठाई कार्यक्रम में सिमा खान महिला अध्यक्ष, सैयद अल्तमश हुसैन प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग, रामेंश गुप्ता, कुतेबा जमा, द्वारिकेश सिंह मंडेला, वीरेंद्र तिवारी, रामहित निषाद, अशरफ उल्ला रम्पा, कालीचरण निगम, राजबहादुर गुप्ता, कैलाश नाथ बाजपेई, अशोक वर्धन, कुलदीप मिश्रा, संतोष कुमार द्विवेदी मीडिया प्रभारी, कालीचरण साहू, कालका प्रसाद, नाथूराम सेन, इरफान खान, सुखदेव गांधी, बदलूराम वर्मा, जिलानी दुर्रानी, शिवचरण खेंगर, राम शंकर सिंह इत्यादि लोग शामिल रहे।
नरैनी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडे के नेतृत्व में नरैनी ब्लॉक के कालिंजर स्थित क्रय केंद्र में पहुंचकर प्रदर्शन किया गया तथा 15 जुलाई तक गेहूं खरीद जारी रखने की मांग उठाई गई कार्यक्रम में निसार अहमद, अबू हुरैरा, रामकिशोर सोनकर आदि कांग्रेस जन सम्मिलित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.