अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। स्वयं सहायता समूह की दीदियों को सामुदायिक शौचालयों की चाबी सौंप कर विधायक चंद्रपाल कुशवाहा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार शहरों से लेकर गांव तक स्वच्छ रखने का संकल्प पूरा कर रही है साथ ही रोजगार भी देने का काम कर रही लें।
आज खंड विकास कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चंद्रपाल कुशवाहा ने विकासखंड के पंचायतों में बने नवनिर्मित सामुदायिक शौचालयों का हस्तांतरण स्वयं सहायता समूह की दीदियों को चाबी सौंप कर किया। क्षेत्रीय विधायक चंद्रपाल कुशवाहा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर गांव गली को स्वच्छ बनाने का संकल्प किया है।
साथ हर गांव में हर घर में शौचालय हो अभियान चलाकर बनाने का काम किया है उन्होंने यह भी बताया कि गांव में जो सामुदायिक शौचालय बने हुए हैं उनके रखरखाव के लिए स्वयं सहायता समूह की दीदियों को चयनित किया गया है। इस दौरान खंड विकास अधिकारी डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी, एडीओ पंचायत सूरजपाल यादव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, पंकज गुप्ता, सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.