- बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे की समीक्षा में डीएम ने दिए निर्देश
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) संतोष बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी सुरजीत सिंह, तहसीलदार बांदा, बबेरू एवं अतर्रा तथा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना के फेज-1 एवं 2 के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना के फेज-1 एवं 2 के अधिकारियों द्वारा तहसील बांदा के ग्राम जारी एवं तहसील बबेरू के ग्राम मवई खुर्द में अतिरिक्त भूमि की मांग की गयी। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार बबेरू एवं बांदा को निर्देशित किया गया कि नियमानुसार भूमि क्रय की कार्यवाही अगले 02 दिवस में पूर्ण करा ली जाये।
परियोजना से सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि तहसील बांदा में 1, अतर्रा में 02 एवं बबेरू में 01 स्थल पर विद्युत विभाग द्वारा हाईटेंशन लाइन हटवायी जानी थी, जो अभी तक नहीं हटवायी गयी है। जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर उक्त कार्य पूर्ण करा लिया जाये।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.