सग़ीर ए खाकसार
लखनऊ। यूरोपीय व मध्य पूर्व के देशों में स्थित विश्वविद्यालयों से उच्च शिक्षा कैसे पाएं तथा दाखिला, फीस, जॉब प्लेसमेंट आदि विषयों पर ज़ूम मीटिंग आयोजित करने के बाद 19 जून, 2021 शनिवार को "दिल्ली स्थित विश्वविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया, जानें कब और किस विश्वविद्यालय में होगा और उसमें प्रवेश, विभिन्न विषय और पात्रता मानदंड "विषय पर चर्चा हुई। जिसमें शिक्षाविदों, छात्रों और अभिभावकों ने देश के विभिन्न क्षेत्रों से भाग लिया। उपरोक्त विषय पर मुख्य वक्ताओं ने विस्तृत जानकारी दी और छात्र-छात्राओं और अभिभवाकों के दाखिला और कोर्सेज आदि सम्बंधित सवालों के जवाब भी दिए।
देश में शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था तालीमी बेदारी इंडिया दुआरा छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के उद्देश्य से शुरू किए गए। एडमिशन व कॅरियर सम्बन्धी सीरीज़ के प्रति लोग बहुत तेज़ी से आकर्षित हो रहे हैं। यह सीरीज़ छात्र-छात्राओं के कॅरिअर को बेहतर बनाने में काफी मुफीद साबित हो रही है।
मुख्यवक्ता के रूप में जामिया हमदर्द के प्रोफ़ेसर डॉ खुर्शीद अहमद अंसारी, कम्बाइंड एक्शन फाउंडेशन ग्रुप के रज़ा क़ादिर, मौलाना आज़ाद उर्दू नेशनल यूनिवसिर्टी हैदराबाद के एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जर्रार अहमद व एसिस्टेंट प्रोफ़ेसर जीनत आरा ने भाग लिया और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।शिक्षाविदों ने लोगों उच्च शिक्षा, स्कालरशिप व कॅरियर आदि से सम्बंधित सवालों के जवाब भी दिए।
अध्यक्षता तालीमी बेदारी के सरपरस्त इंजीनियर अख्तर हुसैन दुबई ने व संचालन सग़ीर ए ख़ाकसार ने किया। कार्यक्रम में शमीम अख्तर, डॉ वसीम अख्तर, इंजीनियर इरशाद अहमद खान, निहाल अहमद, अंसार अहमद खान, कमरुल चौधरी, हिसामुद्दीन अंसारी, मुस्तन सेरुल्लाह, आफताब अहमद, शमशाद अहमद, कनीज़ फातिमा, लवकुश वर्मा, तबस्सुम खान, जमाल खान, साजिदा सिद्दीकी, शोएब अख्तर के अलावा दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.