राजेश शास्त्री, संववाददाता
सिद्धार्थनगर। कोरोना महामारी की
वजह से प्रदेश की शिक्षा प्रक्रिया पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। लेकिन जून
माह में कोरोना का असर कम हो जाने से अब फिर से प्रदेश में स्थगित परीक्षाएं होगी।
उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद् लखनऊ के निर्देश एवं समिति के साथ की गई
बैठक में निर्णय लिया गया है।
आपको बता दें कि सिद्धार्थनगर
विश्वविद्यालय एवं उससे संबद्ध सभी महाविद्यालयों को सूचित किया जाता है कि अपर
सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद् लखनऊ के पत्रांक 1200/ सत्तर-3-2021-08(20)/2020 दिनांक 8 जून 2021 द्वारा
प्राप्त निर्देश तथा दिनांक 18 जून 2021 में समिति की बैठक हुई।
बैठक में लिए गए निर्णयों
के अनुसार बीएससी(B.Sc), बीकाम(B.Com)(द्वितीय एवं तृतीय वर्ष), बीएससी(कृषि) द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष एवं
अंतिम वर्ष की परीक्षायें पूर्व में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पूर्व प्रचलित
परीक्षा पद्धति के अनुसार जारी किए गए प्रवेश पत्र के आधार पर होगी। इसके अलावा
पोस्ट ग्रेजुएट यानी एम.ए और एम.काम के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं भी होगी। बता दें
कि विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम अतिशीध्र विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
परीक्षा की तिथि
- परीक्षाएं दिनांक 14 जुलाई 2021 से प्रारम्भ होकर 10 अगस्त के मध्य संपन्न होगी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.