225 जोडों को मिलेगा सीएम सामूहिक विवाह योजना का लाभ


  • जिला समाज कल्याण अधिकारी ने दी जानकारी

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। वित्तीय वर्ष 2021-22 में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में 225 जोडे हेतु धनावंटन प्राप्त हुआ है जिसके सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारी व नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को लक्ष्य निर्धारित करते हुये पात्र लाभार्थियों को पंजीयन कराये जाने के निर्देश है। इस योजना के पंजीयन हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय नगर पालिका नगर पंचायत एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।

जिला समाज कल्यसाण अधिकारी गीता सिंह ने बताया कि सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिनकी वार्षिक आय दो लाख या उससे कम हो एवं निराश्रित निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या, विधवा पिरत्यक्ता तलाकशुदा महिलाओं के पुत्रियों हेतु इस योजनान्तर्गत आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाती है। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से पुत्री की शादी किये जाने पर आर्थिक सहायता के रूप में 35 हजार कन्या के बैक खाते में तथा 10 हजार की कीमत का विवाह संस्कार के लिये कपडे, बिछिया, पायल, बर्तन आदि उपहार के रूप में एवं 6 हजार वैवाहिक कार्यक्रम आयोजन हेतु व्यय किये जाने का प्राविधान है।

इसके अतिरिक्त समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनु0जाति, सामान्य वर्ग शादी  अनुदान योजनान्तर्गत अनु0जाति सामान्य वर्ग ऐसे गरीब व्यक्ति जिन्होने अपनी पुत्री की शादी घर से सम्पन्न की हो एवं जिनकी वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46080 व शहरी क्षेत्र में रू0 56460 से कम हो वे व्यक्ति अनु0 जाति सामान्य वर्ग शादी अनुदान योजनान्तर्गत विभागीय वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर ग्रामीण क्षेत्र वाले सम्बन्धित विकास खण्ड एवं शहरी क्षेत्र वाले सम्बन्धित तहसील में आवेदन पत्र जमा कर सकते है। इस योजनान्तर्गत 20 हजार का अनुदान राशि दिये जाने का प्राविधान है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ